राजस्‍थान : जयपुर में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह की सभा में बेहोश हुए सांसद सांवरलाल जाट

जयपुर : राजस्‍थान दौरे पर भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह की सभा में उस समय अफरा तफरी का माहौल उत्‍पन्‍न हो गया, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट मंच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. उनकी तबीयत बिगड़ती देखकर तत्‍काल एंबुलेंस बुलायी गयी और उन्‍हें एसएमएस अस्‍पताल पहुंचाया गया. सांवरलाल जाट भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 4:48 PM

जयपुर : राजस्‍थान दौरे पर भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह की सभा में उस समय अफरा तफरी का माहौल उत्‍पन्‍न हो गया, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट मंच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. उनकी तबीयत बिगड़ती देखकर तत्‍काल एंबुलेंस बुलायी गयी और उन्‍हें एसएमएस अस्‍पताल पहुंचाया गया. सांवरलाल जाट भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. अमित शाह जयपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.

दौरे के दूसरे दिन शनिवार को अमित शाह ने राजस्थान के साधु-संतों से मुलाकात की. इसके बाद भाजपा दफ्तर में पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारियों से मुलाकात की. सांवरलाल जाट अजमेर से लोकसभा सांसद हैं. जाट मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. 9 नवंबर 2014 से 5 जुलाई 2016 तक उन्होंने जल संसाधन राज्य मंत्री के रूप में केंद्र में काम किया है.

सांवरलाल ने वाणिज्य में स्नातकोत्तर करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक के रूप में भी सेवा दी. वह राजस्थान के अजमेर जिले की भिनाई विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. सांवरलाल 1993, 2003 और 2013 में राजस्थान सरकार में भी मंत्री रहे हैं. 2014 से अजमेर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया गया था, लेकिन बाद में मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान उन्‍हें हटा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version