VIDEO : …जब दिल्ली पुलिस ने कहा गांधी जी चले गये, कानून के हिसाब से नहीं होता हर काम
भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र द्वारा जवाब दाखिल नहीं करने को लेकर तहसीन पूनावाला सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर संसद के बाहर धरना देने का प्रयास किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया और थाने ले गयी. मामले में कथित रूप […]
भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र द्वारा जवाब दाखिल नहीं करने को लेकर तहसीन पूनावाला सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर संसद के बाहर धरना देने का प्रयास किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया और थाने ले गयी. मामले में कथित रूप से इस दौरान वहां मौजूद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बदसलूकी की और पूनावाला से कहा कि आप यहां काली पट्टी बांधकर नहीं बैठ सकते.
https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/888675446337843201
इस पर जब पूनावाला ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हवाला दिया तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी अब बहुत दूर चले गये हैं. पुलिस अधिकारी के इस बयान का सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी का अपमान बताते हुए विरोध जताया. जिस पर पुलिसकर्मी उन्हें जबरदस्ती वहां से उठाकर पुलिस थाने लेकर जाने लगे.
दिल्ली पुलिस से पूछा गया कि किस कानून के तहत उन्हें थाने ले जाया जा रहा है, तब पुलिस ने कहा कि हर काम लॉ से नहीं होता है. इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया गया और इसे सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकत्ता शहजाद पूणेवाला ने इस वीडियो को ट्विट किया है.