पवार ने कहा,मोदी को दिमागी इलाज की जरुरत

जालना : राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी उल जुलूल बातें कर रहे हैं और उनका इलाज मानसिक चिकित्सालय में कराया जाना चाहिए. केंद्रीय कृषि मंत्री ने एक रैली में कहा, ‘‘मोदी पागल हो गये हैं जो बकवास बातें कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 7:34 AM

जालना : राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी उल जुलूल बातें कर रहे हैं और उनका इलाज मानसिक चिकित्सालय में कराया जाना चाहिए.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने एक रैली में कहा, ‘‘मोदी पागल हो गये हैं जो बकवास बातें कर रहे हैं और उनका इलाज मानसिक चिकित्सालय में कराया जाना चाहिए.’’ पवार ने कहा, ‘‘मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात कर रहे हैं. क्या मोदी स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस के बलिदान और योगदान के बारे में जानते हैं? कांग्रेस की विचारधारा के कारण हमें आजादी मिली.’’

गुजरात में 2002 में हुए दंगों के लिए मोदी को आडे हाथ लेते हुए पवार ने कहा, ‘‘गुलबर्गा सोसायटी में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी को मार दिया गया. यह जगह अहमदाबाद से महज 20 किलोमीटर दूर है, लेकिन मोदी ने कभी पीडितों के परिवारों से मुलाकात नहीं की और ना ही उनके बारे में जाना.’’ पवार ने कहा कि मोदी ‘‘देश के लिए खतरनाक हैं.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को महाराष्ट्र में बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों की समस्याओं की कोई फिक्र नहीं है.

Next Article

Exit mobile version