अजित सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना
गाजियाबाद : कुछ दलों की ओर से टेलीविजन पर सघन प्रचार अभियान चलाये जाने की आलोचना करते हुए रालोद प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अजित सिंह ने कहा कि अगर कोई टीवी पर आकर ही प्रधानमंत्री बन सकता है तो लोकतंत्र में चुनाव की कोई जरुरत ही नहीं है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा […]
गाजियाबाद : कुछ दलों की ओर से टेलीविजन पर सघन प्रचार अभियान चलाये जाने की आलोचना करते हुए रालोद प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अजित सिंह ने कहा कि अगर कोई टीवी पर आकर ही प्रधानमंत्री बन सकता है तो लोकतंत्र में चुनाव की कोई जरुरत ही नहीं है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दल समुदायों के बीच विभाजन के बीज बोने के लिए टेलीविजन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
सिंह ने कहा, ‘‘लेकिन, लोग बेवकूफ नहीं हूं. मतदाता इस बार जागरुक हो गए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गांवों में काम नहीं है जिससे युवा बेराजगार हैं. रोजगार पैदा करने के लिए मजबूत आधारभूत संरचना और कानून व व्यवस्था के साथ कारोबार और उद्योग लगाने होंगे.’’