यूक्रेन की सीमा से अपने बलों को वापस बुलाये रुस:केरी
वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने अपने रुसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से कहा है कि रुस को यूक्रेन की सीमा से सैन्य बलों को वापस बुला लेना चाहिए, ताकि मॉस्को के क्रीमिया पर कब्जा करने से पैदा हुआ तनाव कम हो सके. केरी ने पेरिस में लावरोव के साथ चार घंटे की […]
वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने अपने रुसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से कहा है कि रुस को यूक्रेन की सीमा से सैन्य बलों को वापस बुला लेना चाहिए, ताकि मॉस्को के क्रीमिया पर कब्जा करने से पैदा हुआ तनाव कम हो सके. केरी ने पेरिस में लावरोव के साथ चार घंटे की वार्ता के बाद कल कहा, ‘‘ यूक्रेन की सीमाओं पर बडी संख्या में तैनात बलों को वापस बुलाया जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि ये बल यूक्रेन में भय का माहौल पैदा कर रहे हैं. ये बल निश्चित ही वह वातावरण पैदा नहीं कर रहे जो बातचीत के लिए और अंतरराष्ट्रीय समुदाय एवं यूक्रेन में राजनयिक माध्यम के बारे में संदेश भेजने के लिए हमारे लिए आवश्यक है.’’
केरी ने लावरोव के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया, ‘‘ हमने बलों के एकत्र होने तथा आगे का की प्रक्रिया बढाने के लिए इनकी संख्या कम करने की महत्ता के बारे में काफी गंभीर और लंबी बात की.’’ उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सरकार ने भारी दबाव के बीच उल्लेखनीय संयम का परिचय दिया है. केरी ने कहा, ‘‘ उसने विश्व को जो साहस एवं संयम दिखाया है, उसकी हर देश को प्रशंसा करनी चाहिए. अमेरिका और हमारे सहयोगी दृढता से उसके साथ रहेंगे.’’