बाढ़ का कहर: जब नवजात जुड़वा और गर्भवती महिला को बचाने पहुंचा वायुसेना का हेलिकॉप्टर
अहमदाबाद : गुजरात के राजकोट जिले के बाढ प्रभावित विन्चिया तहसील के नाना मत्रा गांव से रविवार को भारतीय वायु सेना ने एक महिला और उसके दो नवजात जुड़वा बच्चों को सुरक्षित बचाने के अलावा एक अन्य गर्भवती महिला को भी वहां से सुरक्षित बचा लिया. भारी बारिश से गुजरात, बंगाल और महाराष्ट्र में बाढ़, […]
अहमदाबाद : गुजरात के राजकोट जिले के बाढ प्रभावित विन्चिया तहसील के नाना मत्रा गांव से रविवार को भारतीय वायु सेना ने एक महिला और उसके दो नवजात जुड़वा बच्चों को सुरक्षित बचाने के अलावा एक अन्य गर्भवती महिला को भी वहां से सुरक्षित बचा लिया.
भारी बारिश से गुजरात, बंगाल और महाराष्ट्र में बाढ़, कई सड़कें बंद
भारी बारिश के बाद बाढ की वजह से यह गांव जिले के अन्य हिस्सों से कट गया था. रक्षा प्रवक्ता अभिषेक मतिमन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जैसे ही उनके पास चार बजकर 30 मिनट पर यह संदेश आया कि दो महिलाएं गंभीर हालत में हैं और बच्चा जन्म देने ही वाली हैं तो जामनगर से एक चेतक हेलिकॉप्टर भेजा गया.
विज्ञप्ति में कहा गया है, हेलिकॉप्टर जब रास्ते में था तभी जिला अधिकारियों ने सूचना दी कि उनमें से एक महिला ने जुडवां बच्चों का जन्म दे दिया है उसे तत्काल यहां से ले जाने की जरुरत है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाम पांच बजकर 15 मिनट पर चेतक लैंड के लिए सुरक्षित जगह तलाश कर रहा था.
सरकार का दावाः बाढ़ के बावजूद असम आैर आेड़िशा में धान की फसल को नहीं हुआ नुकसान
मां और एक सहयोगी के साथ दोनों जुडवां बच्चों को सुरक्षित बचाकर चिकित्सा दल के पास पहुंचाने के बाद चेतक वापस नाना मात्रा जाकर गर्भवती महिला को वहां से निकालकर चिकित्सा दल के हवाले किया. पिछले दो दिनों से गुजरात में भारी बारिश हो रही है.