14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुषमा, कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सहित कई दिग्गज हैं चुनाव मैदान में

भोपाल: मध्यप्रदेश में अगले माह तीन चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं.हरियाणा निवासी सुषमा विदिशा संसदीय सीट से लगातार दूसरी बार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं. वर्ष 2009 में हुए पिछले […]

भोपाल: मध्यप्रदेश में अगले माह तीन चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं.हरियाणा निवासी सुषमा विदिशा संसदीय सीट से लगातार दूसरी बार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं. वर्ष 2009 में हुए पिछले लोकसभा चुनावों में उन्होंने वहां से पहली बार चुनाव जीता था। उन्हें इस सीट पर पहली बार बडी आसानी से जीत हासिल हो गई थी, क्योंकि तब के कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल का नामांकन कुछ तकनीकी कारणों से खारिज हो गया था.

विदिशा से इस बार सुषमा के लिए संसद में पहुंचने की राह कठिन बनाने के लिए कांग्रेस ने पार्टी महासचिव एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अनुज लक्ष्मण सिंह को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है. लक्ष्मण इस सीट से पहली बार चुनाव लड रहे हैं और भाजपा में भी रह चुके हैं. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ अपनी परंपरागत छिन्दवाडा सीट से ही इस बार भी चुनाव लड रहे हैं. यहां से 1997 के उपचुनावों को छोडकर कांग्रेस ने 1957 से लगातार इस सीट पर विजय हासिल की है.

छिंदवाडा से कमलनाथ पहली बार 1980 में लोकसभा चुनाव जीते थे और अब तक वह इस सीट से आठ बार चुनाव जीत चुके हैं तथा नौवीं बार इस सीट से फिर उम्मीदवार हैं. भाजपा ने उनके सामने चौधरी चंद्रभान सिंह को उम्मीदवार बनाया है.कमलनाथ इस सीट से केवल एक बार 1997 के उपचुनावों में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा से लगभग 36,000 मतों से पराजित हुए थे। तब यहां कमलनाथ की पत्नी अलकानाथ के इस्तीफे की वजह से यह उपचुनाव हुआ था। अलका ने यहां से 1996 के आम चुनाव में जीत हासिल की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें