लता से मिलना चाहती हैं मशहूर फ्रांसीसी गायिका मीना एगोशी

वडोदरा: मशहूर फ्रांसीसी गायिका मीना एगोशी ने कहा है कि उन्हें सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की आवाज बेहद पसंद है और वह उनसे मिलना चाहती हैं.42 साल की एगोशी ने बताया, ‘‘मुझे लता मंगेशकर की आवाज बेहद पसंद है. उनके गाने सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगता है. वह महान हैं. यदि मुझे मौका मिला तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 6:14 PM

वडोदरा: मशहूर फ्रांसीसी गायिका मीना एगोशी ने कहा है कि उन्हें सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की आवाज बेहद पसंद है और वह उनसे मिलना चाहती हैं.42 साल की एगोशी ने बताया, ‘‘मुझे लता मंगेशकर की आवाज बेहद पसंद है. उनके गाने सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगता है. वह महान हैं. यदि मुझे मौका मिला तो मैं उनसे मिलकर खुद को खुशकिस्मत समझूंगी.’’ एगोशी आज रात शहर में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लेने आयी हैं.

उन्होंने भारतीय संगीत निर्देशकों के साथ काम करने की हसरत भी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘‘संगीत की कोई सीमा नहीं होती. वह आजाद है. मुझे भारतीय संगीत सुनने में आनंद मिलता है और मैं भारतीय संगीत निर्देशकों के साथ काम करने को तैयार हूं.’’ ‘रेड आइज’, ‘जस्ट लाइक अ लेडी’ और ‘सिंपल थिंग्स’ जैसे गानों में अपनी आवाज दे चुकी एगोशी ने कहा कि उन्हें गुजराती गाने सुनना भी पसंद है.

Next Article

Exit mobile version