चुनाव आयोग चाहता है मतदाता मतदान लाइव देखें, गडबडी की शिकायत करें
नयी दिल्ली: चुनाव आयोग चाहता है कि मतदाता वेबस्नेत के जरिये मतदान को लाइव देखें, नियमों के किसी तरह के उल्लंघन का पता लगायें और चुनाव अधिकारियों को सतर्क करें. चुनाव आयोग ने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि वह जितना ज्यादा से ज्यादा संभव हो मतदान केंद्रों पर मतदान की लाइव वेबकास्टिंग […]
नयी दिल्ली: चुनाव आयोग चाहता है कि मतदाता वेबस्नेत के जरिये मतदान को लाइव देखें, नियमों के किसी तरह के उल्लंघन का पता लगायें और चुनाव अधिकारियों को सतर्क करें. चुनाव आयोग ने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि वह जितना ज्यादा से ज्यादा संभव हो मतदान केंद्रों पर मतदान की लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था करें.
आयोग ने राज्यों में चुनाव अधिकारियों से यह भी कहा कि वह यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि वेबकास्टिंग के दौरान कोई तकनीकी गडबडी पैदा न न हो. उनसे कहा गया है कि वह मतदान की तिथि से कम से कम दो दिन पहले वेबकास्ट की सुविधा को चेक कर लें ताकि मतदान के दिन कोई तकनीकी गडबडी पैदा न न हो.लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का दौर सात अप्रैल से शुरु हो रहा है और यह 12 मई को समाप्त होगा. वेबकास्टिंग के अलावा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विडियो रिकार्डिंग और सामान्य फोटोग्राफी भी करायी जायेगी. आयोग ने आगाह किया कि इन कामों के लिए कैमरे इस तरह लगाये जायें ताकि मतदान की गोपनीयता किसी भी तरह से प्रभावित न हो.