सोमनाथ भारती मामले में एनएचआरसी का स्पष्टीकरण, पुलिस को नहीं दिया कार्रवाई का निर्देश
जम्मू : जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा द्वारा देश में मोदी लहर को लेकर किए जा रहे दावों को ‘‘अफवाह मात्र’’ बताते हुए खारिज कर दिया.उमर ने राजौरी जिले के कालाकोट में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ देश में कोई मोदी लहर नहीं है , खासतौर से जम्मू […]
जम्मू : जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा द्वारा देश में मोदी लहर को लेकर किए जा रहे दावों को ‘‘अफवाह मात्र’’ बताते हुए खारिज कर दिया.उमर ने राजौरी जिले के कालाकोट में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ देश में कोई मोदी लहर नहीं है , खासतौर से जम्मू और कश्मीर में .’’ भाजपा पर हमला बोलते हुए नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर ने कहा कि भाजपा अपने ही नेताओं और बुजुर्गो का सम्मान नहीं करती और इसलिए वह आम आदमी को भी सम्मान नहीं दे सकती.
उन्होंने लोगों से एकजुट रहने और समाज को बांटने तथा धर्म , क्षेत्र और जाति के नाम पर तनाव को हवा देने के सभी प्रयासों को विफल करने का आह्वान किया. उमर ने कहा कि भाजपा और पीडीपी जैसी पार्टियां ‘‘बांटों और राज करो ’’ की राजनीति पर फलफूल रही हैं.उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने हमेशा देश की धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने और राज्य को मजबूत बनाने के लिए काम किया है.