10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में पेट्रोल 90 पैसे सस्ता,डीजल के दाम में फेरबदल नहीं

नयी दिल्लीः पेट्रोल के दाम घटाये गये है इसका कारण अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में कीमत घटने और डालर के मुकाबले रुपये की मजबूती है. पेट्रोल की कीमतों में 75 पैसे की कमी की गई है. लेकिन डीजल के दाम में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गयी.आज रात से कम हुई कीमतों को […]

नयी दिल्लीः पेट्रोल के दाम घटाये गये है इसका कारण अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में कीमत घटने और डालर के मुकाबले रुपये की मजबूती है. पेट्रोल की कीमतों में 75 पैसे की कमी की गई है. लेकिन डीजल के दाम में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गयी.आज रात से कम हुई कीमतों को लागू कर दिया जाएगा.

तेल की कीमतें बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग से मंजूरी की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने स्पष्ट कर दिया था कि सरकार डीजल की कीमतें तय प्रक्रिया के अनुसार बढ़ाए.

रांची में पेट्रोल 90 पैसे लीटर सस्ता

रांची : पेट्रोल की कीमत रांची में 90 पैसा घट गयी, रविवार को पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 75 पैसे कम करने की घोषणा की, जो सोमवार की आधी रात से ही लागू हो गयी. रांची में पेट्रोल पहले 72.49 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था, जो अब 90 पैसे कम (वैट सहित) हो कर करीब 71.59 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. डीजल के दाम में फेरबदल नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें