12.40 PM :शपथग्रहण के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेअपनेसंबोधन मेंकहाकि पूरी विनम्रता के साथ इस पद को स्वीकार करता हूं. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हम अनेकता के बावजूद एकजुट और एक हैं.
12.15 PM :रामनाथ कोविंद ने देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया.मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने शपथ ग्रहण करवाया.
12.12 PM : राष्ट्रगान के साथ देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू
नयी दिल्ली : देश के14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद ने आज शपथ ग्रहण किया. उन्हें मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर नेशपथ ग्रहण करवाया. एनडीए उम्मीदवार के रूप में रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए उम्मीवार मीरा कुमार को चुनाव हराया है और लगभग दो तिहाई वोट हासिल किये थे. कोविंद ने आज से 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जगह ले ली. शपथग्रहण के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेअपनेसंबोधन मेंकहाकि पूरी विनम्रता के साथ इस पद को स्वीकार करता हूं. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हम अनेकता के बावजूद एकजुट और एक हैं. उनके शपथ ग्रहण सुबह दस बजे से शुरू हुआ है जो लगभग दो बजे दोपहर तक चलेगा. इस दौरान गरिमापूर्ण परंपरा के अनुसार, विविध प्रकार के कार्यक्रम हो रहे हैं.रामनाथ कोविंदके शपथ ग्रहणकेलिएप्रणबमुखर्जी उन्हें राष्ट्रपति भवन से संसद भवन लेकर पहुंचे,जहां केंद्रीयकक्ष मेंराष्ट्रगान के बाद शपथ ग्रहण की प्रक्रियापूरी की गयी. इस दौरानउपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्पीकर सुमित्रा महाजन सहितअनेकों विशिष्ट हस्तियां मौजूदरहीं.परंपराके अनुसार, संसद परिसर में नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आगवानीउपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व स्पीकरने की.
राष्ट्रपति शपथ ग्रहण का वीडियो देखने के लिए नीचे के ट्वीट लिंक को क्लिक करें. (वीडियो :साभार दूरदर्शन से)
LIVE NOW: Swearing-in ceremony of #RamNathKovind as 14th President of India https://t.co/gNYbLLxDrO pic.twitter.com/N4ZYHnKX3I
— DD News (@DDNewslive) July 25, 2017
WATCH LIVE from Rashtrapati Bhavan: #RamNathKovind's swearing-in as President of India https://t.co/qDvOXixifd
— ANI (@ANI) July 25, 2017
प्रणब मुखर्जी के इंदिरा गांधी से नरेंद्र मोदी तक प्रधानमंत्रियों से कैसे रहे संबंध?
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने आवास से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने राजघाट गये. उनके साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी थीं. दोनों ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
वहीं, रामनाथ कोविंद के परिजन शपथ ग्रहण समरोह में शामिल होने पहुंचे. उनके चेहरे पर खुशी व गर्व का भावदिखा.
Newly elected President #RamNathKovind pays tribute to #MahatmaGandhi at #Rajghat pic.twitter.com/uVpCH0WPTw
— DD News (@DDNewslive) July 25, 2017
राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी और फिर कोविंद अपना संबोधन देंगे. परंपरा के अनुसार, तोपों की सलामी के बाद प्रणब मुखर्जी नए राष्ट्रपति को उनके सरकारी निवास की ओर ले जायेंगे. वहीं, गार्ड ऑफ ऑनर दिये जाने के बाद प्रणब मुखर्जी अपने नए आवास 10 राजाजी मार्ग के लिए प्रस्थान करेंगे.