मुंबई: घाटकोपर में इमारत गिरी, 3 की मौत, कई अभी भी फंसे हैं मलबे में
मुंबई: मुंबई के घाटकोपर उपनगर में मंगलवार सुबह चार मंजिला एक आवासीय इमारत ढह गयी जिसके मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गयी. अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. मलबे हो हटाने एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची है. महाराष्ट्र के हाउसिंग मिनिस्टर ने बताया कि हादसे में […]
मुंबई: मुंबई के घाटकोपर उपनगर में मंगलवार सुबह चार मंजिला एक आवासीय इमारत ढह गयी जिसके मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गयी. अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. मलबे हो हटाने एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची है. महाराष्ट्र के हाउसिंग मिनिस्टर ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है जिसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी है.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के दमकल विभाग के प्रमुख पी एस रहांगदले ने बताया कि घाटकोपर के दामोदर पार्क इलाके में ढही इस इमारत के मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि नगर निकाय के नियंत्रण कक्ष को इस दुर्घटना के बारे में सुबह करीब 10.43 बजे फोन के माध्यम से जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि लगभग आठ दमकल गाडि़यां, एक बचाव वाहन और एक एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है.
उन्होंने कहा, ‘ ‘हमारी बचाव टीम, दमकल कर्मी और बीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थन पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य युद्ध-स्तर पर जारी है. ‘ ‘
#Visuals: Ghatkopar (Mumbai) building collapse – 9 people rescued, more than 30 still feared trapped. pic.twitter.com/TWatJ1yuNu
— ANI (@ANI) July 25, 2017
Hospital has confirmed that three people have died till now: Prakash Mehta, Maharashtra Housing Minister on Ghatkopar building collapse pic.twitter.com/3nz7B4c3rN
— ANI (@ANI) July 25, 2017