कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने सोमवार को विवि के कुलसचिव को एक स्मार पत्र सौंपा है तथा पंचम वेतनमान के अंतर वेतनादि के मदों में बकाये दावा राशि को सरकार को भेजने का आग्रह किया है. संघ के अध्यक्ष अजरुन राम ने बताया कि सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्त्तर […]
दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने सोमवार को विवि के कुलसचिव को एक स्मार पत्र सौंपा है तथा पंचम वेतनमान के अंतर वेतनादि के मदों में बकाये दावा राशि को सरकार को भेजने का आग्रह किया है. संघ के अध्यक्ष अजरुन राम ने बताया कि सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्त्तर कर्मचारियों का पंचम पुनरीक्षित वेतनमान में अंतर वेतनादि के मदों में बकाया दावा विवरणी विवि में जमा किये हुए लगभग चार माह गुजर चुका है, लेकिन विवि प्रशासन ने अब तक इस पर कोई पहल नहीं की है.
पंचम पुनरीक्षित वेतनमान में मानव संसाधन विभाग रांची द्वारा निर्धारित हुए तीन वर्ष गुजर चुका है. श्री राम ने कहा कि उनकी मांगों को पूरा करते हुए दावा विवरणी मानव संसाधन विकास विभाग रांची को भेजा जाय. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो बाध्य होकर वे आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करेंगे.