10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल ने जल संकट से निपटने का दिया आश्वासन

औरंगाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अकाल प्रभावित औरंगाबाद जिले का दौरा किया और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पानी और चारे की कमी से निपटने के उपाय जल्द किये जायेंगे. महाराष्ट्र में औरंगाबाद के अकाल प्रभावित गांवों के किसानों और श्रमिकों के साथ बातचीत में गांधी ने कहा, अकाल पीडि़त इलाकों में […]

औरंगाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अकाल प्रभावित औरंगाबाद जिले का दौरा किया और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पानी और चारे की कमी से निपटने के उपाय जल्द किये जायेंगे.

महाराष्ट्र में औरंगाबाद के अकाल प्रभावित गांवों के किसानों और श्रमिकों के साथ बातचीत में गांधी ने कहा, अकाल पीडि़त इलाकों में पानी और चारा पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर किया जायेगा. उनकी यात्रा से दो दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने जिले मंे अकाल राहत उपायों के लिए 10 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता का ऐलान किया.

यहां पहुंचने के फौरन बाद राहुल गांधी सीधे फुलंबरी तहसील गए, जहां उन्होंने निधोना में ग्रामीणों के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ आखिरी सिरे पर बैठे व्यक्ति तक नहीं पहुंच रहा था, लेकिन अब आधार से यह संभव हुआ है.

उन्होंने श्रमिकों को दिए गए रोजगार कार्ड का भी निरीक्षण किया. निधोना में उन्होंने एक छोटे से लड़के को अपने पास बुलाया और अपनेपन से अपना हाथ उसके कंधे पर रखकर उससे बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें