#PoorvaExpress के पैंट्रीकार की बिरयानी में मिली छिपकली, तो #Twitter पर कुछ ऐसे हुई खिंचाई
मंगलवार को पूर्वा एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री के लिए महंगा साबित हो गया. दरअसल, इस ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच (एचए-वन) में जसीडीह से टुंडला जाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह अपने एक साथी के साथ ट्रेन में सवार हुए. इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने पैंट्रीकार वेंडर को […]
मंगलवार को पूर्वा एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री के लिए महंगा साबित हो गया. दरअसल, इस ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच (एचए-वन) में जसीडीह से टुंडला जाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह अपने एक साथी के साथ ट्रेन में सवार हुए.
इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने पैंट्रीकार वेंडर को वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया. थोड़ी देर में वेंडर बिरयानी लेकर आया और वह खाने लगे. दो-चार चम्मच खाने के बाद संतोष को छिपकली दिखी, तो उन्होंने खाना छोड़ तत्काल पैंट्रीकार के स्टाफ और टीटीई से इसकी शिकायत की. लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद संतोष ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु काे ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी दी.
मीडिया में यह खबर आने के बाद यह जंगल में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते सोशल मीडिया में इंडियन रेलवेज, पैंट्रीकार और सुरेश प्रभु को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं.
पूर्वा एक्सप्रेस की घटना : पैंट्रीकार की बिरयानी में मिली छिपकली
ट्विटर पर भी लोगों ने #PoorvaExpress के साथ पूर्वा एक्सप्रेस की इस घटना को आड़े हाथों लेते हुए तरह-तरह के ट्वीट्स करते हुए भारतीय रेल व्यवस्था की खिंचाई की. आइए नजर डालें ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट्स पर-
"Poorva Express" providing Vegetable non-veg in meal ..👿😈#PoorvaExpress pic.twitter.com/kIFBgQrXth
— Minakshi (@MinakshiThorat3) July 26, 2017
No lessons learnt from CAG report on 'unsuitable' food; lizard found in veg. biryani served onboard #PoorvaExpress @IYC @rssurjewala pic.twitter.com/5D43DZGU8i
— Abhimanyuu Rao (@RaoAbhimanyuu) July 26, 2017
Dead lizard 🦎 in #poorvaexpress , new kind of biryani served 🙄Seriously, carry home made food & avoid train food 🙏 @RailMinIndia @CNNnews18
— Amit Gaur (@TheAmitGaur) July 26, 2017
https://twitter.com/sharmaji_92/status/890140542599917571
It's #proteinweek so I guess #IndianRailways served lizard in #poorvaexpress
— ajay (@AjayGrover29) July 26, 2017