18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने संसद का वीडियो बनाने पर मांगी माफी, भगवंत मान ने की थी शिकायत

नयीदिल्ली: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा लोकसभा में कार्यवाही का कथितरूप से मोबाइल फोन द्वारा वीडियो बनाए जाने का मामला आज लोकसभा में उठा और अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ठाकुर को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए और साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों को भी इसके लिए आगाह […]

नयीदिल्ली: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा लोकसभा में कार्यवाही का कथितरूप से मोबाइल फोन द्वारा वीडियो बनाए जाने का मामला आज लोकसभा में उठा और अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ठाकुर को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए और साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों को भी इसके लिए आगाह किया.

लोकसभा में अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्हें आम आदमी पार्टी के भगवंत मान की ओर से एक पत्र मिला है. उन्होंने कहा कि वैसे उन्हें खुद नहीं मालूम है कि ऐसा कुछ हुआ था लेकिन यदि कोई थोड़ी-सी भी गलती करता है तो वह गलती है. उन्होंने कहा, ‘ ‘ इस सदन में मोबाइल फोन का उपयोग अनुशासनहीनता ही है. अगर ठाकुर ने ऐसा कुछ किया है तो वह सदन में माफी मांगें. ‘ ‘ इस पर अनुराग ठाकुर ने 24 जुलाई की इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन उन्होंने 30 साल पुराने बोफोर्स मामले को लेकर शून्यकाल में अपनी बात रखने का नोटिस दिया था लेकिन विपक्षी सदस्य हंगामा कर रहे थे और उन्होंने आसन की ओर पर्चे फाड़ कर फेंके. ठाकुर ने कहा कि भाजपा भी विपक्ष में रही है लेकिन इस तरह का आचरण उसने कभी नहीं किया.

नीलाम होगा पहला ओलिंपिक पदक, सरकार से फंड नहीं मिलने से जाधव परिवार नाराज

इसके साथ ही उन्होंने घटना के लिए खेद जताते हुए कहा, ‘ ‘ यदि मोबाइल से किसी को आपत्ति है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. ‘ ‘ 24 तारीख को महाजन ने आसन की ओर पर्चे फाडकर फेंकने को लेकर कांग्रेस के छह सदस्यों को सदन की लगातार छह बैठकों के लिए निलंबित कर दिया था. जब कांग्रेस सदस्य आसन के समक्ष आकर गो रक्षकों के मुद्दे पर हंगामा कर रहे थे तो उसी दौरान अनुराग ठाकुर ने कथितरूप से विपक्षी सदस्यों के हंगामे को मोबाइल से रिकार्ड किया था. आज भी विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारणसाढ़े 12 बजे 15 मिनट के लिए कार्यवाही को स्थगित किए जाने के बाद जब सदन की दोबारा बैठकशुरू हुई तो कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे आसन से जानना चाहते थे कि ठाकुर के खिलाफ कार्वाई क्यों नहीं की जा रही है जबकि ऐसे ही मामले में भगवंत मान को दो सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया था. हालांकि भगवंत मान ने संसद भवन परिसर में सदन के बाहर का वीडियो बनाया था.

बुद्धिमानी पर आपस में भिड़ गये फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग आैर स्पेसएक्स के सीर्इआे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें