Loading election data...

गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे अमित शाह व ईरानी, पटेल ने नामांकन दाखिल किया

नयी दिल्ली/गांधीनगर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का संसद सदस्य के तौर पर अपनी शुरुआत करना तय है क्योंकि भाजपा संसदीय बोर्ड ने बुधवार को घोषणा की कि वह गुजरात से आठ अगस्त को होनेवाला राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगी जहां से वह पहले से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 11:10 PM

नयी दिल्ली/गांधीनगर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का संसद सदस्य के तौर पर अपनी शुरुआत करना तय है क्योंकि भाजपा संसदीय बोर्ड ने बुधवार को घोषणा की कि वह गुजरात से आठ अगस्त को होनेवाला राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगी जहां से वह पहले से ही राज्यसभा सांसद हैं. उनका कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त होनेवाला है. शाह वर्तमान में गुजरात से एक विधायक हैं जहां पर भाजपा की सरकार है. दोनों के नामों की घोषणा पार्टी के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की.वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को गुजरातसे अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. गुजरात और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा से कुल नौ सदस्यों के कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहे हैं. इनमें ईरानी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्राॅयन शामिल हैं.

राज्यसभा के जिन नौ सदस्यों के कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं उनमें से चार तृणमूल कांग्रेस के, दो कांग्रेस के, दो भाजपा के और एक माकपा से है. अहमद पटेल (कांग्रेस), दिलीपभाई पंड्या (भाजपा) और ईरानी (भाजपा) सभी गुजरात से के कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल से सदस्यों डेरेक ओ ब्राॅयन (तृणमूल कांग्रेस), देवब्रत बंधोपाध्याय (तृणमूल कांग्रेस), प्रदीप भट्टाचार्या (कांग्रेस), येचुरी (माकपा), एस रॉय (तृणमूल कांग्रेस) और डोला सेन (तृणमूल कांग्रेस) के कार्यकाल भी 18 अगस्त को समाप्त हो रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को गुजरात से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. कांग्रेस ने पटेल को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए फिर से पार्टी उम्मीदवार नामित किया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव पटेल ने अपना नामांकन पत्र विधानसभा सचिव डीएम पटेल के समक्ष दाखिल किया. इस मौके पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत एवं अन्य उपस्थित थे. इसके साथ ही प्रदेश राकांपा प्रमुख जयंत पटेल भी इस मौके पर उपस्थित थे जो राज्य में पार्टी के दो विधायकों में से एक हैं. इसके साथ ही जदयू के एकमात्र सदस्य छोटू वसावा भी कांग्रेस को आठ अगस्त को होनेवाले राज्यसभा चुनाव में अपने समर्थन के प्रतीक के तौर पर मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version