अमित शाह को राज्यसभा भेजने का कनेक्शन क्या गृहमंत्री के रूप में संभावित ताजपोशी से जुड़ा है?

नयी दिल्ली : भाजपा संसदीय बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में फैसला किया गया कि अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुजरात से राज्यसभा के उम्मीदवार बनेंगे. वह गुजरात से आठ अगस्त को होनेवाला राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे और विधानसभा में भाजपा के संख्या बल को देखते हुए यह तय है कि उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 10:31 AM

नयी दिल्ली : भाजपा संसदीय बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में फैसला किया गया कि अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुजरात से राज्यसभा के उम्मीदवार बनेंगे. वह गुजरात से आठ अगस्त को होनेवाला राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे और विधानसभा में भाजपा के संख्या बल को देखते हुए यह तय है कि उन्हें जीत मिलेगी. जानकारों की मानें तो नरेंद्र मोदी अमित शाह को राज्यसभा भेजकर गृह मंत्रालय की जिम्मेवारी दे सकते हैं लेकिन राजनाथ सिंह को गृह मंत्रालय से हटाना उनके लिए बहुत आसान नहीं होगा.

भले अभी भाजपा में मोदी-शाह जोड़ी की धाक हो लेकिन राजनाथ सिंह की अपनी सांगठनिक हैसियत है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वे बेहद करीब व भरोसमंद हैं. हालांकि अबतक संघ का हस्तक्षेप मौजूद सरकार में नहीं दिखा है और मोदी सरकार अपने निर्णय लेने में स्वतंत्र नजर आ रही है. ऐसे में किसी भी संभावना को खारिज करना मुश्किल है.

ध्यान रहे कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब अमित शाह वहां के गृहमंत्री थे. ऐसे में यह जोड़ी केंद्र सरकार में भी इस रूप में दिखे तो आश्चर्य नहीं किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय भेजा जा सकता है, जहां अब भी एक पूर्णकालिक मंत्री की जरूरत है.

भाजपा का मिशन-2019 : अमित शाह जम्मू पहुंचे, 95 दिन तक देश भर में घूमेंगे, टटोलेंगे वोटर की नब्ज
अमित शाह का कार्यकाल हो रहा है पूरा
अमित शाह का भाजपा अध्‍यक्ष पद पर यह दूसरा टर्म है. पार्टी के संविधान के अनुसार कोई व्यक्ति दो बार से ज्यादा इस पद पर लगातार नहीं बने रह सकता है. अमित शाह का कार्यकाल जनवरी 2019 में समाप्त होगा. इसी साल अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव होंगे. इस चुनाव के मद्देनजर पार्टी और सरकार में और भी फेरबदल होने के कयास लगाये जा रहे हैं.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा-पार्टी चाहती है लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो
स्मृति ईरानी पहले से ही हैं राज्यसभा सांसद
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहले से ही राज्यसभा सांसद हैं. उनका कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म होनेवाला है. शाह वर्तमान में गुजरात से विधायक हैं. दोनों के नामों की घोषणा पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव जेपी नड्डा ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बुधवार शाम की. गुजरात और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा केनौ सदस्यों काकार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है.इनमें ईरानी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन शामिल हैं. डेरेक ओ ब्रायन को तृणमूल कांग्रेस ने फिर से राज्यसभा उम्मीदवार भी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version