लोकसभा में आज भी जारी है हंगामा, सुनाई पड़ी बिहार की गूंज
नयी दिल्ली : गो रक्षा के नाम पर लोगों पर हमला करने वालों को सजा दिये जाने और छह सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस सदस्यों द्वारा किए गए भारी हंगामे और नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद साढे 11 बजे तक […]
नयी दिल्ली : गो रक्षा के नाम पर लोगों पर हमला करने वालों को सजा दिये जाने और छह सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस सदस्यों द्वारा किए गए भारी हंगामे और नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद साढे 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
इस दौरान बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश यादव भी अपना मुद्दा उठाते देखे गये. सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य हाथों में पोस्टर लिये हुए आसन के समक्ष आ गये और नारेबाजी करने लगे. ये सदस्य पार्टी के छह सदस्यों के निलंबन को वापस लिये जाने और गौ रक्षकों द्वारा लोगों की कथित रुप से पीट-पीटकर हत्या किये जाने की हालिया घटनाओं को लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
राजद सदस्य भी बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर कहते सुने गये कि प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या हुई है और यह प्रदेश के लिए काला दिन है. अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा थमते नहीं देख, उन्होंने कार्यवाही कुछ ही मिनट बाद दोपहर साढे 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर एक बाद कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा शुरू किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही करीब 12 बजकर 50 मिनट पर भोजनावकाश के लिये स्थगित कर दी गयी.