मुंबई : मुंबई में बेस्ट के ड्राइवर और कंडक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल 12 घंटे शिफ्ट के खिलाफ किया गया है. नये शिफ्ट नियम लागू होने से ड्राइवर और कंडक्टरों की 12 घंटे काम करने पड़ेंगे. हड़ताली कर्मी इस नये नियम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हड़ताली कर्मी आज दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी मांगों को बेस्ट प्रशासन के सामने रखेंगे.
हड़ताल पर बैठे लोगों ने इसे बेतुका करार दिया है. उनका कहना है इस नियम के लागू हो जाने से उन्हें कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. बेस्ट के ड्राइवरों और कंडक्टरों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से मुंबई वासियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.