राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी नलिनी ने बेटी की शादी के लिए 6 महीने की छुट्टी मांगी

चेन्नई : राजीव गांधी हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा पायी दोषी नलिनी श्रीहरन ने मद्रास में अपनी बेटी के विवाह की तैयारियों के लिए छह महीने की ‘सामान्य छुट्टी’ का आवेदन दिया है. नलिनी को वेल्लोर में महिलाओं के विशेष कारागार में रखा गया है. नलिनी ने अपने आवेदन में कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 11:10 PM

चेन्नई : राजीव गांधी हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा पायी दोषी नलिनी श्रीहरन ने मद्रास में अपनी बेटी के विवाह की तैयारियों के लिए छह महीने की ‘सामान्य छुट्टी’ का आवेदन दिया है. नलिनी को वेल्लोर में महिलाओं के विशेष कारागार में रखा गया है. नलिनी ने अपने आवेदन में कहा है कि उसने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और महानिरीक्षक कारागार के समक्ष पेरोल के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है.

आजीवान कारावास की सजा पानेवाले कैदी दो साल में एक बार महीने भर की साधारण छुट्टी के हकदार हैं. वह पिछले 26 सालों से जेल में है. नलिनी ने कहा कि उसने अब तक कोई छुट्टी नहीं ली है. नलिनी ने अपनी याचिका में कहा, ‘मुझे क्योंकि अपनी बेटी हरिथरा की शादी के लिए इंतजाम करने हैं जो अभी अपने दादी-दादा के पास लंदन में रह रही है. मैंने 12 नवंबर 2016 को मुख्यमंत्री से छह महीने के पेरोल के लिए आवेदन किया था.’ नलिनी ने कहा कि इस पर जवाब नहीं आने पर उन्होंने 23 जनवरी को आइजी जेल को एक अन्य आवेदन भेजा, लेकिन उनकी तरफ से भी कोई जवाब नहीं आया. इसलिए वह अदालत में याचिका देने पर बाध्य हुईं.

Next Article

Exit mobile version