एंटनी ने मरीन मामले पर टिप्पणी के लिए मोदी की आलोचना की
कोझीकोड : रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज इतालवी मरीन मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाना बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. इससे यह साबित […]
कोझीकोड : रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज इतालवी मरीन मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाना बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. इससे यह साबित होता है कि मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए अक्षम हैं.’’
मोदी ने कल इटानगर में एक रैली के दौरान सोनिया गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि केरल के तट के करीब दो मछुआरों की हत्या करने के बाद दो इतालवी मरीन को देश से चले जाने में किसने मदद की.एंटनी ने दावा किया कि चुनाव के बाद केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग के तहत एक धर्मनिरपेक्ष सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, ‘‘अगर माकपा सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को लेकर गंभीर है तो उन्हें कांग्रेस के नेतृत्व वाले मोर्चे का समर्थन करना होगा.’’यह स्वीकार करते हुए कि चुनाव में किसी राजनीतिक दल को बहुमत नहीं मिलेगा, एंटनी ने कहा, ‘‘बहुत से ऐसे दल हैं जो अभी कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड रहे हैं, लेकिन परिणाम आने पर वह सरकार बनाने के लिए पार्टी का समर्थन करने के लिए आगे आएंगे.’’माकपा द्वारा तीसरे मोर्चे के विकल्प को बंद अध्याय करार देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन के लिए कई क्षेत्रीय पार्टियों में और खास तौर से तेलंगाना में बातचीत कर रही है.
उन्होंने इस बारे में ज्यादा ब्यौरा दिए बिना सिर्फ इतना कहा, ‘‘आपको जल्द ही कुछ महत्वपूर्ण सुनने को मिलेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और माकपा में बुनियादी फर्क यह है कि कांग्रेस अपनी गलतियों को सुधारेगी, जबकि माकपा वही गलतियां दोहराएगी.’’उनके प्रधानमंत्री बनने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में एंटनी ने कहा, ‘‘मैं ऐसे बावले ख्वाब नहीं देखता, मैं अपनी सीमाएं अच्छी तरह जानता हूं.’’