जेटली ने कहा,सभी पार्टियां मिलकर पड़ीं हैं मोदी के पीछे

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश का पहला ऐसा निर्वाचन है जिसमें सत्तारुढ कांग्रेस और उसके सहयोगी दल अपनी उपलब्धियों की बजाय मुख्य विपक्षी दल और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से रोकने के लिये लड रहे हैं.राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2014 6:28 PM

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश का पहला ऐसा निर्वाचन है जिसमें सत्तारुढ कांग्रेस और उसके सहयोगी दल अपनी उपलब्धियों की बजाय मुख्य विपक्षी दल और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से रोकने के लिये लड रहे हैं.राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने यहां कहा, ‘‘मैं पहली बार ऐसा देख रहा हूं कि कांग्रेस और तीसरा मोर्चा के दल :अपनी-अपनी सरकार की: उपलब्धियों के लिए नहीं बल्कि विपक्ष :भाजपा: के खिलाफ चुनाव लड रहे हैं.

उनके लिए यह चुनाव विपक्ष और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध है.’’ मोदी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के 2002 के दंगों को लेकर वहां के मुख्यमंत्री के बारे में यह शब्दावली प्रयोग करना गलत है कि अदालत ने उन्हें ‘क्लीन चिट’ दे दी है, क्योंकि अदालत को तो उनके खिलाफ मामला चलाने का साक्ष्य तक नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि मोदी जितनी परीक्षाओं से गुजरे हैं, पिछले 67 साल से शायद ही देश का कोई नेता गुजरा हो. किसी नेता को मीडिया द्वारा, संसद में, गैर सरकारी संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए आरोपों के इतने बडे दौर से नहीं गुजरना पडा. उन्होंने अपने पर मढे गए आरोपों का न्यायपालिका तक में लंबे समय सामना किया और अंतत: उनके खिलाफ ऐसा भी कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे उनके विरुद्ध मामला चलाया जा सके.जेटली ने यहां नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी के चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की भी कडी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने भ्रष्टाचार विरोध के अपने अभियान को अब मोदी विरोध में बदल दिया है.

Next Article

Exit mobile version