शेरों के बदले गुजरात को हमने लकडबग्घे दिये: अखिलेश

बरेली : शेर के मुद्दे पर आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. शेर का मुद्दा आज चर्चा का विषय बन गया जब बरेली में चुनावी रैली के दौरान मोदी ने अखिलेश पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2014 7:32 PM

बरेली : शेर के मुद्दे पर आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. शेर का मुद्दा आज चर्चा का विषय बन गया जब बरेली में चुनावी रैली के दौरान मोदी ने अखिलेश पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी सरकार गुजरात के शेरों को संभालने में सक्षम नहीं है. मोदी ने पूरे यादव परिवार को गुजरात आने और गिर राष्ट्रीय पार्क में घूमने का न्योता भी दिया.

उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव तथा उनके कुनबे पर हमला करते हुए उन्होंने कहा ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हमसे शेर मांग रहे थे. हमने सोचा कि इसको देखकर उनमें दम आ जाएगा. लेकिन गुजरात के शेर को सम्भालना उनके बस का रोग नहीं है. इसलिये उन्होंने तय किया है कि इस शेर से डर लग रहा है इसको तो पिंजरे में ही रखना पडेगा.’’ इस टिप्पणी के लिए मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि शेरों के बदले गुजरात सरकार को लकडबग्घे दिये गये थे. मोदी यह बात क्यों नहीं बताते.

उन्होंने कहा ‘‘ राजनीति में पूरा शिष्टाचार होना चाहिये. अभी तो मैंने एक ही जानवर का नाम लिया है. एक का नाम तो उन्होंने बता दिया. बाकी भी मांगे थे, कहें तो खुलकर बता देंगे.’’ दूसरी ओर, मोदी ने कहा ‘‘नेताजी (मुलायम), आपके सुपुत्र (अखिलेश), बहूजी (डिम्पल) और भाई साहब…पूरा परिवार एक बार गिर के जंगलों में आइये, वहां शेर बेखौफ घूमता है. हमें उसे पिंजरों में नहीं बंद करना पडता. गुजरात का शेर शेरदिल लोगों के साथ जीना चाहता है.’’

Next Article

Exit mobile version