रेड्डी की हिरासत के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

हैदराबाद: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी की पिछले एक वर्ष से जारी हिरासत को ‘गैरकानूनी’ बताते हुए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में पूरे आंध्र प्रदेश में आज जगह जगह प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रही पार्टी अध्यक्ष विजयम्मा और जगन की पत्नी वाई एस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

हैदराबाद: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी की पिछले एक वर्ष से जारी हिरासत को ‘गैरकानूनी’ बताते हुए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में पूरे आंध्र प्रदेश में आज जगह जगह प्रदर्शन किया.

इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रही पार्टी अध्यक्ष विजयम्मा और जगन की पत्नी वाई एस भारती ने आज यहां इंदिरा पार्क पर एक दिवसीय धरना दिया.

पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सत्तारुढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी टीडीपी पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत जगन को फंसाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई पर भी मामले की जांच में जानबूझ कर देरी करने का आरोप लगाया.

इसके अलावा पूर्वी एवं पश्चिमी गोदावरी, चित्तूर, गुंटूर, कुर्नूल, आदिलाबाद, निजामाबाद, विशाखापत्तनम और दूसरे जिलों में भी पार्टी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version