नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री शरद पवार के स्याही मिटाकर दोबारा मतदान करने संबंधी बयान पर आज अप्रसन्नता जाहिर करते हुए उनसे भविष्य में सावधानी बरतने को कहा और यह सुनिश्चित करने को कहा कि वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करें.
चुनाव आयोग ने पवार के बयान पर कहा कि वह उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है लेकिन मामले को आगे नहीं चलाने का भी फैसला किया. आयोग ने कहा कि पवार का मतदाताओं से एक से ज्यादा जगहों पर मतदान करने के लिए कहना कानून का उल्लंघन है.
चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया, ‘‘आयोग आपके जवाब से संतुष्ट नहीं है लेकिन आपके जवाब में दुख प्रकट किये जाने के मद्देनजर मामले को आगे नहीं बढाने का फैसला किया गया है. आयोग आपसे अपनी अप्रसन्नता प्रकट करता है और आपसे अपेक्षा करता है कि वरिष्ठ नेता और एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष के नाते भविष्य में आप सतर्क रहें और सुनिश्चित करें कि आपके शब्दों या आचरण से आप आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करें.’’ राकांपा अध्यक्ष ने अपने स्याही वाले बयान पर अफसोस जताया था और आयोग से मामले को समाप्त मानने का अनुरोध किया था.
आयोग ने पहले कहा था कि राकांपा अध्यक्ष ने प्रथमदृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया.