कोचीन शिपयार्ड ने तीसरे तेज गश्ती जहाज को लांच किया
कोच्चि: कोचीन शिपयार्ड ने आज तटरक्षक के लिए निर्मित तीसरे तेज गश्ती जहाज को लांच किया. शिपयार्ड के सीएमडी कमांडर के सुब्रमण्यम, कोचीन पोर्ट ट्रस्ट चेयरमैन पॉल एनोनी और तटरक्षक के डीआईजी सतीश चंद्रन इस मौके पर मौजूद थे. इसके लिए भव्य आयोजन किया गया.
कोच्चि: कोचीन शिपयार्ड ने आज तटरक्षक के लिए निर्मित तीसरे तेज गश्ती जहाज को लांच किया.
शिपयार्ड के सीएमडी कमांडर के सुब्रमण्यम, कोचीन पोर्ट ट्रस्ट चेयरमैन पॉल एनोनी और तटरक्षक के डीआईजी सतीश चंद्रन इस मौके पर मौजूद थे.
इसके लिए भव्य आयोजन किया गया.