14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या, तीन लोग लिये गये हिरासत में

तिरुवनंतपुरम : केरल में एक हिस्टरीशीटर के नेतृत्व वाले गिरोह द्वारा आरएसएस कार्यकर्ता की कथित रुप से हत्या मामले में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. इधर इस मामले परगृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से बात की और कहा कि […]

तिरुवनंतपुरम : केरल में एक हिस्टरीशीटर के नेतृत्व वाले गिरोह द्वारा आरएसएस कार्यकर्ता की कथित रुप से हत्या मामले में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. इधर इस मामले परगृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से बात की और कहा कि लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा अस्वीकार्य है.

इधर हत्या के विरोध में भाजपा ने आज राज्य व्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. पुलिस ने बताया कि बीती रात करीब नौ बजे हुए इस हमले में 34 वर्षीय राजेश का बायां हाथ काट दिया गया था. उन्होंने बताया कि हमले की जांच शुरू कर दी गयी है और हमलावरों की तलाश जारी है.

भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष कुमनम राजशेखरन ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे माकपा का हाथ है. बहरहाल वाम दल के जिला नेतृत्व ने इस आरोप से इनकार किया है. राज्य भाजपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने आज राज्यव्यापी हडताल का आह्वान किया है.

पुलिस सख्त निगरानी रख रही है और यहां केरल भाजपा के कार्यालय में तोड़फोड़ तथा माकपा प्रांतीय सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन के पुत्र बिनीश कोडियेरी के घर पर हमले की घटना के बाद 28 जुलाई से तीन दिनों के लिये निषेधाज्ञा लगायी गयी है. इससे पहले शहर में हिंसा से मामलों में माकपा के छात्र एवं युवा शाखा के चार लोगों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें