21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने मीडिया के सामने अपने विधायकों की करायी परेड, कहा – विधायकों को खरीदना चाहती थी भाजपा

बेंगलुरु : कांग्रेस ने गुजरात से बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में लाये गये अपने सभी विधायकों को आज मीडिया के सामने पेश किया. पार्टी ने विधायकों के असंतुष्ट होने की अटकलें खारिज करने की कवायद के तहत यह कदम उठाया और भाजपा पर आरोप लगाया कि वह 15-15 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश कर […]

बेंगलुरु : कांग्रेस ने गुजरात से बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में लाये गये अपने सभी विधायकों को आज मीडिया के सामने पेश किया. पार्टी ने विधायकों के असंतुष्ट होने की अटकलें खारिज करने की कवायद के तहत यह कदम उठाया और भाजपा पर आरोप लगाया कि वह 15-15 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश कर उसके विधायकों को खरीदना चाह रही थी ताकि वे आगामी राज्यसभा चुनावों में क्रॉस-वोटिंग करें. गुरुवार से अपने छह विधायकों के पार्टी छोडकर चले जाने से घबराई कांग्रेस आठ अगस्त को गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले अपने 40 से ज्यादा विधायकों को बेंगलुरु ले आयी है ताकि, उन्हें एकजुट रखा जा सके.

राज्य में एक राज्यसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक बलवंत सिंह राजपूत सहित छह विधायकों के इस्तीफे से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी से इस्तीफा दिया था. इन इस्तीफों से विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 57 से घटकर 51 हो गयी. बाद में इन छह में से तीन विधायक भाजपा में शामिल हो गये.

वाघेला के रिश्तेदार राजपूत को भाजपा ने पटेल के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने दावा किया कि भाजपा ने आठ अगस्त को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए गुजरात में होने वाले चुनाव के दौरान क्रॉस-वोटिंग के लिए उसके 22 विधायकों को 15 करोड़ रुपये की पेशकश कर ‘खरीदने’ की कोशिश की.

गोहिल ने रिसॉर्ट में पत्रकारों को बताया, ‘हमारे विधायक यहां मौज-मस्ती करने नहीं आये हैं. हम लोकतंत्र को बचाने के लिए उन्हें यहां लेकर आये हैं, क्योंकि भाजपा धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल कर उन्हें खरीदने की कोशिश कर रही थी.’ संवाददाता सम्मेलन के दौरान गोहिल के पीछे गुजरात के 44 कांग्रेस विधायक भी बैठे थे. इस बीच, नयी दिल्ली में भाजपा ने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि वह गुजरात में उसके विधायकों को तोड़ रही है. पार्टी ने कहा कि हाल में कांग्रेस के छह विधायकों के इस्तीफे के पीछे उसका कोई हाथ नहीं है और सवाल किया कि ‘क्या वह बिकाउ हैं’.

ऐसी खबरें हैं कि वाघेला का समर्थन करने वाले कई विधायक, जिन्होंने अब तक विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है, रिसॉर्ट में ठहरे हैं. अपने साथ 51 विधायकों के होने से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार पटेल की नैया पार लग सकती है, लेकिन और विधायकों के टूटने से उनकी जीत की संभावना कम हो सकती है. राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में वोट किया था. बहरहाल, सात अन्य विधायक बेंगलुरु के पास के एक रिसॉर्ट में ठहरे विधायकों के समूह में शामिल नहीं हैं, लेकिन गोहिल ने उम्मीद जतायी कि वे अपनी ‘अंतरात्मा’ की आवाज सुनेंगे और कांग्रेस के खिलाफ वोट नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि सातों विधायकों को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्हें कांग्रेस के टिकट पर ही चुना गया था. गोहिल ने कहा, ‘यहां हमारे 44 विधायक हैं, और हम उन सात विधायकों के भी संपर्क में हैं, जो हमारे साथ नहीं हैं. एनसीपी सहित कुछ अन्य पार्टियों के विधायक भी हमें वोट देने वाले हैं. कुल मिलाकर हमारे उम्मीदवार के लिए 60 विधायक वोट करने वाले हैं.’ कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा के इस आरोप को खारिज किया कि कांग्रेस विधायक ऐसे समय में एग्लेटॉन गोल्फ रिसॉर्ट में मौज-मस्ती कर रहे हैं, जब उत्तर गुजरात बाढ़ की मार झेल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें