बिहार की राजधानी पटना सहित देश के इन 29 शहरों में है भूकंप का सबसे अधिक खतरा

नयी दिल्ली : नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील 29 शहरों के नाम हैं. लिस्ट में हिमाचल प्रदेश को सबसे ज्यादा संवेदनशील बताया गया है. इस लिस्ट के यदि अन्य शहरों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली तथा 9 राज्यों की राजधानियां भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 10:40 AM

नयी दिल्ली : नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील 29 शहरों के नाम हैं. लिस्ट में हिमाचल प्रदेश को सबसे ज्यादा संवेदनशील बताया गया है. इस लिस्ट के यदि अन्य शहरों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली तथा 9 राज्यों की राजधानियां भी इसमें शामिल हैं.

तेज भूकंप से हिला उत्तर भारत, घर छोड़ खुले मैदान की ओर भागे लोग

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप के लिहाज से ये शहर ‘गंभीर’ से ‘अति गंभीर’ की श्रेणी में शमिल हैं. दिल्ली, पटना, श्रीनगर, कोहिमा, पुडुचेरी, गुवाहाटी, गंगटोक, शिमला, देहरादून, इम्फाल और चंडीगढ़ ये सभी सिस्मिक जोन 4 और 5 के तहत आते हैं. इन शहरों की जनसंख्या तीन करोड़ से अधिक है.

सोमवार तड़के बिहार में सुबह-सवेरे भूकंप के झटके, लोगों में दशहत

एनसीएस के निदेशक विनीत गौहलात की मानें तो भूकंप के रिकार्ड, नुकसान, टेक्टॉनिक ऐक्टिविटिज को नजर में रखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों को 2 से लेकर 5 जोन में बांटा गया है जिसमें क्षेत्र 4 और 5 ‘गंभीर’ से ‘अति गंभीर’ श्रेणियों में आता है.

पूरा का पूरा पूर्वोत्तर क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात में कच्छ का रण, उत्तर बिहार के हिस्से और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह क्षेत्र को जोन 5 में रखा गया है. जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से, दिल्ली, सिक्किम, उत्तरी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र का एक छोटा सा हिस्सा जोन 4 में है.

Next Article

Exit mobile version