एक लाख से ज्यादा माकपा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी
अगरतला: पुलिस ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार के खिलाफ एफडीआई, भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे सत्तारुढ़ माकपा के कम से कम 1,76,052 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. माकपा के सूत्रों ने कहा कि प्रदेश में 50 स्थानों पर केंद्र सरकार के दफ्तरों के सामने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं […]
अगरतला: पुलिस ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार के खिलाफ एफडीआई, भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे सत्तारुढ़ माकपा के कम से कम 1,76,052 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी.
माकपा के सूत्रों ने कहा कि प्रदेश में 50 स्थानों पर केंद्र सरकार के दफ्तरों के सामने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और बाद में छोड़ दिया गया. पार्टी सचिव बिजन धर और प्रदेश प्रवक्ता गौतम दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने कहा कि राज्य में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.