बिहार में महागठबंधन का टूटना दुर्भाग्यपूर्ण : शरद यादव

नयी दिल्ली : वरिष्ठ जदयू नेता शरद यादव ने बिहार में ‘ ‘महा गठबंधन ‘ ‘ टूटने पर आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह बेहद ‘ ‘अफसोसनाक ‘ ‘ और ‘ ‘दुर्भाग्यपूर्ण ‘ ‘ है.एक चौंकाने वाले कदम के तहत पिछले हफ्ते जनता दल (युनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 4:58 PM

नयी दिल्ली : वरिष्ठ जदयू नेता शरद यादव ने बिहार में ‘ ‘महा गठबंधन ‘ ‘ टूटने पर आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह बेहद ‘ ‘अफसोसनाक ‘ ‘ और ‘ ‘दुर्भाग्यपूर्ण ‘ ‘ है.एक चौंकाने वाले कदम के तहत पिछले हफ्ते जनता दल (युनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव के राजद और कांग्रेस के साथ ‘ ‘महागठबंधन ‘ ‘ तोड़ दिया था.कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन कर नयी सरकार बना ली.

शरद यादव ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘ ‘यह स्थिति (गठबंधन में विघटन) हमारे लिए बेहद अफसोसनाक है…यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गठबंधन टूट गया है. ‘ ‘ गौरतलब है कि नीतीश कुमार के फैसले से शरद यादव नाराज चल रहे थे.

राजनीतिक गलियारों से ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि शरद यादव को मनाने का प्रयास चल रहा है. ऐसी खबरें भी आयीं कि शायद उन्हें कोई महत्वपूर्ण पद या जिम्मेदारी सौंप दी जाये. लेकिन अब शरद यादव का जो बयान सामने आया है, उससे लगता नहीं कि उन्हें मनाने की कोशिश सफल हो पायी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और वे राजद गठबंधन छोड़कर एनडीए के साथ आ गये. 28 तारीख को उन्होंने सदन में विश्वासमत हासिल कर लिया और एक बार फिर सत्ता की कमान संभाल ली.

Next Article

Exit mobile version