प्रत्याशियों के खरचों पर चुनाव आयोग की नजर

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के खर्च पर लगाम कसने के लिए चुनाव आयोग ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सब्जी-आटे से लेकर हवाई यात्राओं की कीमत तय कर दी है. आयोग की खींची इस लक्ष्मण रेखा की वजह से प्रचार के दौरान किये गये पहाड़ जितने खरचे को राई के बराबर दिखाने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 6:41 AM

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के खर्च पर लगाम कसने के लिए चुनाव आयोग ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सब्जी-आटे से लेकर हवाई यात्राओं की कीमत तय कर दी है. आयोग की खींची इस लक्ष्मण रेखा की वजह से प्रचार के दौरान किये गये पहाड़ जितने खरचे को राई के बराबर दिखाने वाले प्रत्याशियों की होशियारी फेल होने वाली है.

प्रत्याशियों के खरचे के ब्योरे को तय रेट लिस्ट के हिसाब से परखा जायेगा. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालयों ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें लाउडस्पीकर, वहनों के किराये के साथ ही टेंट और होर्डिंग की कीमतें भी तय है.

* नमक से लेकर आटा-दाल तक की कीमत तय

इसके अलावा सरसों तेल, रिफाइंड तेल, वनस्पति घी, नमकीन, कुल्हड़, देशी घी की कीमत भी तय कर दी गयी है. इसी तरह, कपड़े के बैनर और झंडे, प्लास्टिक के झंडे, हैंडबिल, पोस्टर, होर्डिंग्स, कटआउट, होटल के कमरों का किराया, टोपी, कनात, परदा, दरी, जनरेटर, स्पीच डायस, पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक, चाय, समोसा, जलेबी, रबर, पेंसिल, सीलिंग बॉक्स, सुतली, स्टेप्लर, बाल्टी, पलंग, कुरसी, बल्ब, तिरपाल हर चीज की कीमत फिक्स की गयी है.

Next Article

Exit mobile version