पीएम मोदी पहुंचे असम, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वे

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. पूरे पूर्वोत्तर में बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए मोदी मंगलवार को असम पहुंच चुके हैं. यहां वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे. यहां उल्लेख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 10:54 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. पूरे पूर्वोत्तर में बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए मोदी मंगलवार को असम पहुंच चुके हैं. यहां वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे. यहां उल्लेख कर दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत की घोषणा की थी.

पढ़ें, प्रधानमंत्री मोदी की ‘Mann Ki Baat’ की 10 खास बातें
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि मोदी ने राज्य में बाढ़ के कारण गंभीर रुप से घायल लोगों के लिए भी 50,000-50,000 रुपये की सहायता की घोषणा की है. पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘ ‘ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में होंगे, जहां वह बाढ़ के कारण बने हालात और राहत कार्य का जायजा लेंगे.’ ‘ पीएमओ की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक वहां मोदी बाढ़ के हालात के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठकें लेंगे. इसमें पूर्वोत्तर के राज्यों खासकर असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड तथा मणिपुर में राहत कार्यों का आकलन करेंगे.

गुजरात में बाढ़ का कहरः अबतक 70 की मौत

इसमें कहा गया कि बैठकों में इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूद रहने की उम्मीद है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने राजस्थान में बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे और गंभीर रुप से घायलों के लिए पचास-पचास हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी.

Next Article

Exit mobile version