19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने मोबाइल के कारण मारा गया लश्कर आतंकी अबु दुजाना ? पढ़ें मुठभेड़ की खास खबर

पुलवामा: भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. घाटी में लश्कर-ए-तैयबा का चीफ अबु दुजाना को मार गिराया गया है. भारतीय सेना की नजर काफी वक्त से अबु दुजाना पर थी. एक निजी चैनल के अनुसार दुजाना के मारे जाने में उसके मोबाइल फोन का बड़ा रोल रहा है. पिछले दिनों […]

पुलवामा: भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. घाटी में लश्कर-ए-तैयबा का चीफ अबु दुजाना को मार गिराया गया है. भारतीय सेना की नजर काफी वक्त से अबु दुजाना पर थी. एक निजी चैनल के अनुसार दुजाना के मारे जाने में उसके मोबाइल फोन का बड़ा रोल रहा है.

पिछले दिनों पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया था. उस वक्त वो भागने में सफल रहा लेकिन गाड़ी में उसका मोबाइल फोन छूट गया था. सुरक्षाबलों को उसके मोबाइल से उसके कॉन्टैक्ट और उनकी ट्रैकिंग से आतंकियों की हलचल का पता चला.

सुरक्षाबल लगातार दुजाना की गतिविधियों को ट्रैक कर रहे थे और मंगलवार को तड़के पुलवामा के बाकरीपोरा में उसे घेर लिया गया. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने उस घर को विस्फोटक से उड़ा दिया, जिसमें आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी.

बड़ी सफलता: कश्‍मीर में लश्कर कमांडर अबु दुजाना सहित 2 आतंकी ढेर

यह है मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम

1. सुबह 4 से 5 बजे के करीब सुरक्षाबलों ने कश्मीर के पुलवामा जिले के हाकरीपोरा गांव में मुठभेड़ शुरू की.

2. हाकरीपोरा गांव को सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया जिसके बाद जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.

3. दुजाना जिस घर में छुपा था, उसने वहां से करीब 4 घंटे तक एक भी गोली नहीं चलायी.

4. सेना ने उस घर को घेरा हुआ था, जिसके बाद सेना ने उस घर को रॉकेट लॉन्चर दागा. और आग के हवाले कर दिया.

5. अबु दुजाना के अलावा इस मुठभेड़ में आरिफ ललहारी भी मारा गया है. हालांकि अभी दुजाना के शव का शिनाख्त होना बाकी है.

6. अबु दुजाना लश्कर का टॉप कमांडर था जो पिछले कई महीनों से सुरक्षाबलों को चकमा दे रहा था. उसपर सुरक्षाबलों ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था.

7. सीआरपीएफ की 182 बटालियन, 183 बटालियन, 55 राष्ट्रीय राइफल और एसओजी की टीम ने इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू किया जिसके बाद मुठभेड़ हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें