13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैस से टकराई कार, एक की मौत, बाल-बाल बचे राजस्थान के मंत्री

कोटा : कोटा-बारां राजमार्ग पर मंगलवार तड़के एक कार के एक भैंस से टकराने और पलट जाने से उसमें सवार राजस्थान के मंत्री बाबू लाल वर्मा बाल-बाल बच गये. दुर्घटना में वे घायल हो गये जबकि उनके निजी सहायक की मौत हो गयी. VIDEO देखें, कैसे भैंस के बच्चे ने निकाल दी विशालकाय हाथी की […]

कोटा : कोटा-बारां राजमार्ग पर मंगलवार तड़के एक कार के एक भैंस से टकराने और पलट जाने से उसमें सवार राजस्थान के मंत्री बाबू लाल वर्मा बाल-बाल बच गये. दुर्घटना में वे घायल हो गये जबकि उनके निजी सहायक की मौत हो गयी.

पुलिस ने बताया कि हादसे में कार चालक मोतीलाल भी घायल हो गया. वर्मा को कोटा के म्हारो भीम सिंह (एमबीएस) अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उन्हें जयपुर रेफर किया गया. उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. सेमलिया थानाप्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि एक समारोह के बाद बारां से लौट रहे राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री की कार सडक पर एक भैंस से टकरा गयी और एक फ्लाईओवर के नजदीक पटलने से पहले एक डिवाइड से जा टकरायी.
उन्होंने बताया कि उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां पर मंत्री के निजी सहायक राजेन्द्र प्रसाद रागेर (43) को मृत घोषित कर दिया गया. वह बनेटा गांव के रहने वाले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें