अरविंद पनगढ़िया ने नीति आयोग उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
नयी दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया ने अपने पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के क्षेत्र में वापस लौटेंगे. इस्तीफे के साथ ही 31 अगस्त का पनगढिया का कार्यालय में अंतिम दिन होगा. नरेंद्र मोदी सरकार ने योजना आयोग का रूपांतरण कर नीति आयोग का गठन किया था और प्रसिद्ध […]
नयी दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया ने अपने पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के क्षेत्र में वापस लौटेंगे. इस्तीफे के साथ ही 31 अगस्त का पनगढिया का कार्यालय में अंतिम दिन होगा. नरेंद्र मोदी सरकार ने योजना आयोग का रूपांतरण कर नीति आयोग का गठन किया था और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया को इसका उपाध्यक्ष बनाया था. अरविंद पनगढ़िया ने कहा है कि वे आकादमिक क्षेत्र में अपनी वापसी करेंगे.
#FLASH Niti Aayog Vice-Chairman Arvind Panagariya resigns, August 31 to be last day in office. pic.twitter.com/rn712u3ArF
— ANI (@ANI) August 1, 2017
अरविंद पनगढ़िया अमेरिका के मशहूर कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे हैं. उन्हें 2012 में पद्म विभूषण दिया गया था. 64 वर्षीय अरविंद पनगढ़िया एशियन डेवलपमेंट बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री रहे हैं. उन्होंने वर्ल्ड बैंक, आइएमएफ सहित कई अंतरराष्ट्रीय आर्थिक एजेंसियों के साथ काम किया है.