राज्यसभा में सांसदों की अनुपस्थिति से भाजपा अध्यक्ष नाराज, मांगा जा सकता है स्पष्टीकरण
नयी दिल्ली : भाजपा प्रमुख अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में व्हिप के बावजूद पार्टी सांसदों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया और इस बारे में अनुपस्थित रहनेवाले सांसदों से स्पष्टीकरण भी मांगा जा सकता है. भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में अमित शाह ने इस संबंध में अपनी अप्रसन्नता व्यक्त की. बैठक में […]
नयी दिल्ली : भाजपा प्रमुख अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में व्हिप के बावजूद पार्टी सांसदों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया और इस बारे में अनुपस्थित रहनेवाले सांसदों से स्पष्टीकरण भी मांगा जा सकता है. भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में अमित शाह ने इस संबंध में अपनी अप्रसन्नता व्यक्त की. बैठक में मौजूद कुछ सांसदों ने इस बारे में जानकारी दी.
भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कहा कि जब पार्टी व्हिप जारी करती है तब सदस्यों को सदन में मौजूद रहना चाहिए. पार्टी अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने सदस्यों से कहा है कि ऐसा दोहराया न जाये.’ पार्टी अध्यक्ष ने सांसदों की अनुपस्थिति पर अपनी नाराजगी ऐसे समय में व्यक्त की है जब सोमवार को ही ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक पर विपक्ष के संशोधनों के पारित हो जाने से उसे असहज स्थिति का सामना करना पड़ा.
उच्च सदन में सत्तारूढ़ दल के सदस्यों की संख्या 88 है और राज्यसभा ने विधेयक के तीसरे महत्वपूर्ण खंड (क्लॉज) तीन को खारिज करते हुए शेष विधेयक को जरूरी मतों से पारित कर दिया जिसकी वजह से यह विधेयक मूल स्वरूप में पारित नहीं हो सका. इससे एक ओर जहां सरकार की किरकिरी हुई, वहीं ओबीसी वर्ग के हितों के साथ खिलवाड़ करने का सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाये.
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी संविधान (123वां संशोधन) विधेयक लोकसभा पहले ही पारित कर चुकी थी. सोमवार को राज्य सभा में चर्चा के बाद इसके तीसरे खंड में कांग्रेस के संशोधनों को संसद ने 54 के मुकाबले 75 मतों से मंजूरी दे दी. इन संशोधनों में प्रस्ताव किया गया है कि प्रस्तावित आयोग में एक सदस्य अल्पसंख्यक वर्ग से और एक महिला सहित पांच सदस्य होने चाहिए. मूल विधेयक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित तीन सदस्यीय आयोग का प्रस्ताव किया गया है.
बैठक में मौजूद एक सांसद ने बताया कि शाह ने कहा कि क्या अनुपस्थित सांसदों का नाम लिया जाये, क्योंकि प्रधानमंत्री और पार्टी बार-बार सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने को कहती रही है. इस संबंध में राष्ट्रपति चुनाव के समय वोट अमान्य होने का विषय भी उठा. बैठक में प्रधानमंत्री मौजूद नहीं थे, क्योंकि वे असम में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने गये हैं. सूत्रों ने बताया कि भाजपा राज्यसभा में अनुपस्थित रहे सांसदों से सफाई मांग सकती है.