27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजी वंजारा, दिनेश एमएन फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोप मुक्त

मुंबई : विशेष सीबीआइ अदालत ने गुजरात से ताल्लुक रखनेवाले पूर्व आइपीएस अधिकारी डीजी वंजारा और राजस्थान काडर के आइपीएस अधिकारी दिनेश एमएन को सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापित से संबंधित कथित फर्जी मुठभेड़ मामलों में मंगलवारको आरोप मुक्त कर दिया. विशेष सीबीआइ न्यायाधीश सुनील कुमार जे शर्मा ने वंजारा और दिनेश एमएन को आरोप […]

मुंबई : विशेष सीबीआइ अदालत ने गुजरात से ताल्लुक रखनेवाले पूर्व आइपीएस अधिकारी डीजी वंजारा और राजस्थान काडर के आइपीएस अधिकारी दिनेश एमएन को सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापित से संबंधित कथित फर्जी मुठभेड़ मामलों में मंगलवारको आरोप मुक्त कर दिया. विशेष सीबीआइ न्यायाधीश सुनील कुमार जे शर्मा ने वंजारा और दिनेश एमएन को आरोप मुक्त करने का फैसला सुनाया.

पुलिस उपमहानिरीक्षक रैंक के अधिकारी वंजारा को गैंगस्टर सोहराबुद्दीन शेख को कथित फर्जी मुठभेड़ में मारने के मामले में 24 अप्रैल 2007 को गिरफ्तार किया गया था. गुजरात पुलिस का दावा था कि सोहराबुद्दीन के संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से थे.

बंबई उच्च न्यायालय ने सितंबर 2014 में वंजारा को जमानत दे दी थी. अदालत के आदेश पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए वंजारा ने कहा, ‘आखिरकार न्याय हुआ.’ मामले के अनुसार गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते ने शेख और उसकी पत्नी कौसर बी का हैदराबाद से कथित तौर पर उस समय अपहरण कर लिया था जब वे महाराष्ट्र के सांगली जा रहे थे. सोहराबुद्दीन नवंबर 2005 में गांधीनगर के नजदीक कथित फर्जी मुठभेड़ में मारा गया था. इसके बाद उसकी पत्नी लापता हो गयी थी और ऐसा माना गया कि उसे भी मार दिया गया है.

आरोप था कि गैंगस्टर के सहयोगी एवं मुठभेड़ के प्रत्यक्षदर्शी प्रजापति को पुलिस ने दिसंबर 2006 में गुजरात के बनासकांठा जिले में चप्री गांव के पास मार दिया था. सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामला की निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने के सीबीआइ के आग्रह पर इसे सितंबर 2012 में मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया था. उच्चतम न्यायालय ने 2013 में प्रजापति के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले को सोहराबुद्दीन के मामले के साथ जोड़ दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें