21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर सदन में जोरदार हंगामा

undefined नयी दिल्ली/बेंगलुरु : आयकर विभाग ने कर चोरी एक मामले से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के कर्नाटक और दिल्ली स्थित कई ठिकानों की तलाशी ली, जिनकी मेजबानी में यहां से निकट एक रिजॉर्ट में गुजरात के 44 कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं. राज्यसभा […]

undefined

नयी दिल्ली/बेंगलुरु : आयकर विभाग ने कर चोरी एक मामले से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के कर्नाटक और दिल्ली स्थित कई ठिकानों की तलाशी ली, जिनकी मेजबानी में यहां से निकट एक रिजॉर्ट में गुजरात के 44 कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं. राज्यसभा में यह मामला कांग्रेस सांसदों ने उठाया जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार इनकम टैक्स एजेंसियों को अनुचित तरह से उपयोग कर रही है. आयकर छापे का समय और जगह बताती है कि यह सब टारगेटेड है.

कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के घर और रिजॉर्ट पर आयकर विभाग का छापा, यहीं रुके हैं गुजरात के कांग्रेसी विधायक

शर्मा ने कहा कि छापेमारी की जगह और समय संयोग नहीं है. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोई भी चुनाव हों वे फ्री होने चाहिए लेकिन इस बार राज्यसभा के चुनावों ऐसा नहीं हो रहा है. इस छापे का सीधा संबंध गुजरात राज्यसभा चुनाव से, पैसे आपकी पार्टी के लोग बांट रहे हैं. आप केंद्र और राज्य सरकारों की एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

मामले को लेकर हंगामा करते हुए कांग्रेस सांसद वेल तक पहुंच गये और नारे लगाने लगे ‘लोकतंत्र के हत्यारों, शर्म करो…शर्म करो… कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए सत्तापक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि गुजरात के विधायकों को सर्च नहीं किया गया केवल कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार को रिजॉर्ट से ले जाया गया.

राज्यसभा में हंगामा होते देख उपसभापति ने कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. मामले लोकसभा में भी उठाया गया. कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खडगे ने आयकर छापों का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि 42 विधायकों को इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापे के दौरान डराया-धमकाया. एक उम्मीदवार (अहमद पटेल) को हराने के लिए आप (भाजपा) ये सब कर रहे हैं. मैं सरकार से यह अपील करता हूं, डराओ-धमकाओ नहीं, लोकतंत्र में यह नहीं चल पाएगा.

राज्यसभा में गूंजा गुजरात के कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे का मामला, जोरदार हंगामा

इधर , सुबह की गयी छापेमारी से अवगत एक अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम मंत्री से पूछताछ के लिए समीपवर्ती इगलटन रिजॉर्ट पहुंची. कांग्रेस नेता बीती रात को रिजॉर्ट में ही ठहरे हुए थे. अधिकारियों ने बताया, ‘ ‘रिजॉर्ट में छापेमारी नहीं हो रही है. ‘ ‘ उन्होंने बताया कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद से आयकर विभाग के करीब 120 अधिकारियों का दल मंत्री और उनके परिवार के 39 ठिकानों पर छापे मार रहा है.

विभाग आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनावों में धन बल के कथित इस्तेमाल और बडे पैमाने पर अवैध धन की लेनदेन के आरोपों की जांच भी कर रहा है. शिवकुमार राज्यसभा चुनाव तक बेंगलुर के रिजॉर्ट में लाये गये गुजरात के अपने पार्टी विधायकों की मेजबानी कर रहे हैं. कांग्रेस की गुजरात इकाई के छह विधायकों के पार्टी छोडने के बाद अन्य पार्टी विधायकों को यहां लाया गया.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में गुजरात के 57 में से छह कांग्रेस विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जहां से वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल चुनाव लड रहे हैं. इनमें से तीन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. पार्टी को आशंका है कि अधिक विधायकों के दल बदलने से पटेल की जीत की संभावनाओं पर असर पडेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें