पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का निधन, प्रधानमंत्री ने संवेदना प्रकट की

सिलचर (असम) : पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का बुधवार को असम में उनके गृहनगर सिलचर में निधन हो गया. वह गुर्दा तथा अन्य बीमारियों से पीड़ित चल रहे थे. देव 83 साल के थे. देव की बेटी और कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने बताया कि देव का निधन बुधवार की सुबह छह बजकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 10:48 PM

सिलचर (असम) : पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का बुधवार को असम में उनके गृहनगर सिलचर में निधन हो गया. वह गुर्दा तथा अन्य बीमारियों से पीड़ित चल रहे थे. देव 83 साल के थे. देव की बेटी और कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने बताया कि देव का निधन बुधवार की सुबह छह बजकर छह मिनट पर हो गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने संवेदना प्रकट की. देव पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्ववाली संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल में भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री थे.

सात बार लोकसभा में कांग्रेस के सांसद रहे देव के परिवार में उनकी पत्नी और सुष्मिता देव सहित चार बेटियां हैं. देव को सबसे पहले वर्ष 1980 में लोकसभा के लिए चुना गया था. लोकसभा सांसद के तौर पर सात कार्यकालों में उन्होंने पांच बार असम के सिलचर और दो बार त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व किया. प्रधानमंत्री मोदी ने देव के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें लोगों के कल्याण के लिए काम करनेवाला बड़ा नेता बताया. उन्होंने कहा, संतोष मोहन देव के निधन से दुखी हूं. वह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने लोगों के कल्याण के लिए काफी काम किया. प्रधानमंत्री ने कहा, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना परिवारवालों और समर्थकों के साथ है.

असम के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी उनके निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि देव ने राष्ट्रीय राजनीति में असम को मजबूती से पेश किया था. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि देव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा और इस राजनेता के सम्मान में बराक घाटी के तीन जिलों में तीन अगस्त को छुट्टी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version