Loading election data...

OMG : हवाई जहाज से भी तेज चलेगी यह ट्रेन !

नयी दिल्ली : दिल्ली से आगरा की दूरी अब मिनटों में तय की जा सकेगी. लेकिन आपको इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल अमेरिकी कंपनी टेस्ला और स्पेस एक्स ने मिलकर हाइपरलूप तकनीक का दूसरा परीक्षण किया है और वह सफल भी रहा है. अगर जैसा चल रहा है सब कुछ उसी प्रकार आगे भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 12:21 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली से आगरा की दूरी अब मिनटों में तय की जा सकेगी. लेकिन आपको इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल अमेरिकी कंपनी टेस्ला और स्पेस एक्स ने मिलकर हाइपरलूप तकनीक का दूसरा परीक्षण किया है और वह सफल भी रहा है.

अगर जैसा चल रहा है सब कुछ उसी प्रकार आगे भी चलता रहेगा तो आने वाले दिनों में आप ऐसे ट्रेन की सफर का आनंद ले पाएंगे जो आपको लंबी दूरी की सफर मिनटों में तय कर देगी. मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार भविष्‍य में हाइपरलूप तकनीक से मिनटों में लंबी दूरी तय की जा सकेगी. फिलहाल ये कॉन्‍सेप्‍ट के तौर पर है.

* क्या है हाईपरलूप तकनीक

हाईपरलूप एक सील की ट्यूब की सीरीज होती है जिसके जरिए किसी भी घर्षण और हवा के रूकावट के बिना लोगों को एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा कराई जा सकती है. इसमें ट्रेन जैसे ही लोगों के लिए जगह होगी.

लूट सको, तो लूट लो…सितंबर में अमेजन आैर फ्लिपकार्ट करायेंगी आॅफर की भारी बारिश

* 2012 में एलोन मस्क ने इसका कॉन्सेप्ट रखा था

2012 में सबसे पहले टेस्‍ला के फाउंडर एलोन मस्‍क ने इसका कॉन्‍सेप्‍ट रखा था. तक से इसपर काम चल रहा है. टेस्‍ला के अधिकारी इसे भारत में लाना चा‍हते हैं. अगर ऐसा हो पाया तो लंबी दूरी मिनटों में संभव हो पाएगा.

* हवाई सफर से भी होगा फास्ट

जैसा बताया जा रहा है कि अगर हाईपरलूप तकनीक धरातल पर उतर जाती है तो इससे आने वाले दिनों में हवाई सफर से भी फास्‍ट होगा रेलवे सफर. इसके साथ-साथ यह भी बताया जा रहा है कि सफर भी सस्‍ता होगा.

* कंपनी ने तय किया है रूट

कंपनी ने एक रूट प्‍लान किया है. जिसके अनुसार अबु धाबी से दुबई के बीच 804 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया जाएगा. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 160 किलोमीटर की दूरी महज 12 मिनट में तय की जा सकेगी.

OMG: 315 करोड़ के मोबाइल का इस्तेमाल करती हैं नीता अंबानी, जानिये आखिर क्या है इसकी खासियत…!

Next Article

Exit mobile version