विद्यार्थियों के लिए सूचना, पांचवीं-आठवीं की परीक्षा में अब हो सकते हैं फेल, RTE में होगा संशोधन
नयी दिल्ली :पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में किसी बच्चे को फेल ना करने की पॉलिसी पर सरकार ने पुनर्विचार का फैसला कर लिया है. कल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस मसले पर फैसला हुआ. कैबिनेट में इस मुद्दे पर सहमति बन गयी है कि अब पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन […]
नयी दिल्ली :पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में किसी बच्चे को फेल ना करने की पॉलिसी पर सरकार ने पुनर्विचार का फैसला कर लिया है. कल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस मसले पर फैसला हुआ. कैबिनेट में इस मुद्दे पर सहमति बन गयी है कि अब पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद ही बच्चों को आगे की कक्षा में भेजा जायेगा. अब सरकार इस मसले को संसद में लेकर जायेगी. अगर संसद ने भी इसपर अपनी सहमति दे दी तो ‘राइट टु एजुकेशन’ एक्ट में संशोधन कर ‘नो फेल’ पॉलिसी को बदला जायगा. इस संशोधन के बाद बच्चों को पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में ‘अप टु द मार्क’ प्रदर्शन करना होगा, अगर वे ऐसा नहीं कर पाये तो उन्हें कक्षा में रोक दिया जायेगा और परीक्षा देने का एक और मौका दिया जायेगा.
एक सप्ताह में पहुंचेगा मैट्रिक का मार्कशीट
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में यह व्यवस्था की गयी थी कि पांचवीं और आठवीं कक्षा की पढ़ाई में बच्चों को रोका नहीं जायेगा चाहे उनका प्रदर्शन ‘अप टु द मार्क’ हो या नहीं. राइट टु एजुकेशन एक्ट -2010 के अनुसार किसी भी विद्यार्थी को एक ही क्लास में नहीं रोका जाना चाहिए. यह व्यवस्था एक्ट की धारा -4 में की गयी है.
12 जुलाई वर्ष 2010 को सरकार ने राज्यों को यह निर्देश जारी किया कि वह किसी भी बच्चे को एक क्लास में ना रोके और ना ही किसी बच्चे को प्राथमिक शिक्षा पूरी करने से पहले स्कूल से निकाला जाये. लेकिन सरकार इस व्यवस्था को बदलने की तैयारी में है. इसके संकेत तभी दे दिये गये थे जब एचआरडी मिनिस्ट्री स्मृति ईरानी संभाल रहीं थीं. उन्होंने एक्ट में संशोधन के बिना ही कक्षा नौ में पदोन्नति के लिए पात्रता की कुछ शर्तें निर्धारित करना चाहती थीं.
मिड डे मील : बच्चों के चावल में कीड़े व कंकड़
लेकिन अप्रैल महीने में सरकार ने एटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी से यह पूछा था कि क्या ‘राइट टु एजुकेशन’ में संशोधन कर नौवीं कक्षा में पदोन्नति के लिए कुछ मापदंड तय किये जा सकते हैं.