आईआरएनएसएस 1-बी के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरु

चेन्नई : इसरो के नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस 1-बी के प्रक्षेपण की 58 घंटे 30 मिनट चलने वाली उल्टी गिनती आज शुरु हो गयी और यहां से 100 किलोमीटर के फासले पर स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में यह गिनती बिना किसी अवरोध के जारी है. यह अंतरिक्ष केंद्र यहां से 100 किलोमीटर की दूरी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 1:45 PM

चेन्नई : इसरो के नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस 1-बी के प्रक्षेपण की 58 घंटे 30 मिनट चलने वाली उल्टी गिनती आज शुरु हो गयी और यहां से 100 किलोमीटर के फासले पर स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में यह गिनती बिना किसी अवरोध के जारी है.

यह अंतरिक्ष केंद्र यहां से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसरो सूत्रों ने बताया, ‘‘रीजनल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम आईआरएनएसएस 1-बी के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर शुरु हो गयी और यह बिना किसी बाधा के जारी है.’’

Next Article

Exit mobile version