तलाशी अभियान के दौरान मेजर व जवान शहीद, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
श्रीनगर : कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी किये जाने से एक मेजर सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गये और एक अन्य जवान घायल हो गया. वहीं, कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गुरुवारको हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी मारे गये. अधिकारियों ने बताया […]
श्रीनगर : कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी किये जाने से एक मेजर सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गये और एक अन्य जवान घायल हो गया. वहीं, कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गुरुवारको हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी मारे गये.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा की गई घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान शोपियां जिले के जैनापुरा में आतंकवादियों द्वारा की गयी गोलीबारी में मेजर कमलेश पांडे, सिपाही तन्जीन छुलतिम और कृपाल सिंह घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों को सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मेजर पांडे और सिपाही छुलतिम ने दम तोड़ दिया. सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा है, लेकिन आतंकवादियों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
वहीं, कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी मारे गये. इनमें से एक आतंकी मई माह में बैंक के नकदी वाहन पर हमला करने में शामिल था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद बुधवार की रात कुलगाम जिले के गोपालपुरा गांव में घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी के बाद दो स्थानीय आतंकी मारे गये. मारे गये आतंकियों की पहचान अकीब हुसैन इट्टू और सोहेल अहमद राठेर के रूप में हुई है.
अधिकारी ने बताया कि मारे गये आतंकवादियों में एक आतंकी इसी साल एक मई को बैंक के नकदी वाहन पर हमला करने में शामिल था. इस हमले में पांच पुलिसकर्मी और दो बैंक गार्ड की मौत हो गयी थी. इसके अलावा वह पिछले माह कुलगाम जिले के यारीपोरा इलाके में एक पुलिस सिपाही की हत्या के मामले में भी शामिल था. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से दो हथियार बरामद किये हैं. उन्होंने बताया कि अभी मामले से जुड़ विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.