उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले ”डमी वोटिंग” में भाग लेंगे एनडीए के सांसद

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से एक दिन पहले एनडीए सांसद शुक्रवारको मतदान के अभ्यास में भाग लेंगे. सत्तारूढ़ गंठबंधन किसी भी वोट के अमान्य करार होने की आशंका को कम करने के लिए यह कवायद कर रहा है. भाजपा के सूत्रों ने बताया कि एनडीए सांसदों के साथ अन्नाद्रमुक, टीआरएस और वाइएसआरसीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 8:42 PM

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से एक दिन पहले एनडीए सांसद शुक्रवारको मतदान के अभ्यास में भाग लेंगे. सत्तारूढ़ गंठबंधन किसी भी वोट के अमान्य करार होने की आशंका को कम करने के लिए यह कवायद कर रहा है. भाजपा के सूत्रों ने बताया कि एनडीए सांसदों के साथ अन्नाद्रमुक, टीआरएस और वाइएसआरसीपी के सांसद भी इस अभ्यास में भाग लेंगे. ये तीनों क्षेत्रीय दल एम वेंकैया नायडू की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि नायडू उन्हें संबोधित करेंगे और उनका वोट मांगेंगे. उन्होंने बताया कि मतदान के अभ्यास के बाद रात्रिभोज का आयोजन किया जायेगा और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी सांसदों से मुलाकात करने की संभावना है.

राष्ट्रपति चुनाव के दौरान, कुल 77 मतों को अमान्य घोषित किया गया था और इनमें से 21 मत विभिन्न दलों के सांसदों के थे. मोदी और शाह ने भाजपा सांसदों से सही तरीके से मत देने के लिए कहा है ताकि कोई भी मत अमान्य ना हो. राष्ट्रपति चुनाव में इलेक्टोरल कॉलेज में सांसदों के साथ-साथ विधायक भी मत देते हैं, लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में केवल दोनों सदनों के सांसद ही मतदान में भाग लेते हैं. राजग उम्मीदवार नायडू की चुनाव में जीत तय मानी जा रही है. विपक्ष ने नायडू के खिलाफ गोपालकृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

लोकसभा और राज्यसभा में एनडीए के पास क्रमश: 337 और 80 सांसद हैं. अन्नाद्रमुक, टीआरएस और वाइएसआरसीपी के पास दोनों सदनों में कुल मिलाकर 50 और 17 सांसद हैं. इलेक्टोरल कॉलेज में 790 सदस्य हैं और 484 सदस्यों के साथ राजनीतिक दलों ने नायडू को समर्थन दिया है.

Next Article

Exit mobile version