विषाक्त बीज खाने से 90 लोग बीमार

कोटा: अधिकारियों ने आज बताया कि जिले में बादाम समझकर विषाक्त बीज खाने से 63 बच्चों सहित करीब 90 लोग बीमार पड गये.कोटा मेडिकल कालेज के प्रधानाध्यापक आर के आसेरी ने बताया कि पेट का दर्द, उल्टी और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद कल रात 63 बच्चों एवं 25 महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 3:05 PM

कोटा: अधिकारियों ने आज बताया कि जिले में बादाम समझकर विषाक्त बीज खाने से 63 बच्चों सहित करीब 90 लोग बीमार पड गये.कोटा मेडिकल कालेज के प्रधानाध्यापक आर के आसेरी ने बताया कि पेट का दर्द, उल्टी और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद कल रात 63 बच्चों एवं 25 महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पीडितों ने एक विवाह समारोह में बादाम समझ कर रतनजोत (विषाक्त फल) बीज खा लिया.

क्षेत्र में बच्चों ने खेलते समय इन बीजों को तोड लिया और उन्हें खाना शुरु कर दिया. उन्होंने शादी में आयी महिलाओं को भी इन्हें खाने के लिए दिया. जल्द ही उनकी तबीयत खराब हो गयी और उन्हें सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.अधिकतर रोगियों को रात में ही छुट्टी दे दी गयी. शेष की स्थिति स्थिर बतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version