मुस्लिम नेता सुनिश्चित करें कि धर्मनिरपेक्ष मत बंटे नहीं: सोनिया
नयी दिल्ली: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के नेतृत्व में यहां मुस्लिम नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिला जिस दौरान उन्होंने उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष वोट बंट न पाएं.इन मुस्लिम नेताओं ने कल सोनिया गांधी से उनके निवास पर भेंट […]
नयी दिल्ली: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के नेतृत्व में यहां मुस्लिम नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिला जिस दौरान उन्होंने उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष वोट बंट न पाएं.इन मुस्लिम नेताओं ने कल सोनिया गांधी से उनके निवास पर भेंट की जो 45 मिनट तक चली. भेंट के दौरान शाही इमाम सैयद बुखारी ने उन्हें मुसलमानों से जुडें मुद्दों से अवगत कराया. बुखारी के करीबी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस को समर्थन देने का निर्णय लिया गया और उसकी आधिकारिक घोषणा शुक्रवार को की जाएगी.
जामा मस्जिद के प्रवक्ता राहत महमूद चौधरी ने कहा,‘‘भेंट के दौरान आतंकवाद के मामलों में निर्दोष मुसलमानों की गिरफ्तारी, शिक्षा में आरक्षण, सांप्रदायिक दंगे, सुरक्षा, सच्चर समिति और रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन, सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. ’’ सोनिया गांधी ने छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों के लिए काफी कुछ करना चाहती थी लेकिन कर नहीं पाई. कुछ केंद्रीय योजनाएं उन कुछ राज्यों में लागू नहीं हो पायीं जहां विपक्षी दलों की सरकारें हैं.