मोदी सत्ता में आ गये, तो देश को तबाह कर देंगेः फारुक अब्दुला
अनंतनाग: केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी सत्ता में आते हैं तो देश बर्बाद हो जाएगा. अब्दुल्ला ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर यह आदमी (मोदी) प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठता है तो वह भारत […]
अनंतनाग: केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी सत्ता में आते हैं तो देश बर्बाद हो जाएगा.
अब्दुल्ला ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर यह आदमी (मोदी) प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठता है तो वह भारत के संविधान को खत्म कर देगा. हर धर्म के लोगों को यहां रहने का अधिकार है, यह आदमी कुछ कहता है और करता कुछ है.’’ यह चुनावी सभा नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की ओर से संयुक्त रुप से आयोजित की गई थी.
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने जसवंत सिंह के भाजपा से बाहर किए जाने का हवाला देते हुए कहा, ‘‘वह (मोदी) एक ऐसे व्यक्ति हैं जो पार्टी में अपने बुजुर्गों का सम्मान नहीं करते, तो भला वे मेरी आपकी (सैफुद्दीन सोज) की क्या इज्जत करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि कांग्रेस और एनसी के कुछ लोग आहत हुए हों. मैं आपसे माफी मांगता हूं, लेकिन यह वक्त इस तरह का सवाल करने का नहीं है कि क्या हुआ और क्या नहीं हुआ.’’ अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यह वक्त देश के बारे में सोचने का है. मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि आप देश को बचाने के बारे में सोचिए.’’